एक सूरत जो बड़ी ही मासूम थी
अब उसमे एक अजीब सी मायूसियत दिखती है
आँखे जिन ने जादू किया था
अब उनमे एक अजीब सी नमी दिखती है
जिन लवो पर मुस्कराहट भी लालायत रहती थी
अब उन पर एक खामोश सी ख़ामोशी रही है
हवा भी शर्मा जाती थी जिन जुल्फों से
अब उनमे एक अजीब सी उमस रहती है
कई सालो से दिल मे बसाया था जिसे
अब वो नामालूम सी दिखती है
एक लड़की जो बड़ी ही मासूम थी
अब वो एक अजनबी सी दिखती है