सीख रहा हू
तेरे लिये बहुत जी लिया ,अब खुद के लिये जीना सीख रहा हू
तेरी यादो को याद करके बहुत रो लिया ,अब यादो को याद कर के हंसना सिख रहा हू
तेरे लिये बहुत मांग लिया खुदा से, अब खुद के लिये मांगना सीख रहा हू
तू मेरी नही हुई तो क्या हुआ, अब अकेले चलना सीख रहा हू
तेरे बिना हंसना मुश्किल है ,पर तुझे भुला कर हंसना सीख रहा हू
तू ने तन्हा छोड़ा तो अब तन्हाई से जीना सीख रहा हू
No comments:
Post a Comment